मतदान सामग्री वितरण के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ कलेक्टर ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश
जबलपुर ,मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रारंभ हुआ । प्रशिक्षण के पहले दिन पाटन, बरगी, पनागर और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के लिये नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों का सजगता से निर्वाह करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने सामग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री की वापसी को निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही, गलती या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इस अवसर पर श्रीमती भारद्वाज ने मतदान के बाद सामग्री वापसी के समय ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कर्मचारियों को सामग्री वापसी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग भी मौजूद थे ।