चुनावमध्य प्रदेश

मतदान के दिन की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक संपन्न



जबलपुर :लोकसभा निर्वाचन के तहत जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक आयोजित की गई । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं क्लेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मतदान की तैयारियों से लेकर मतदान के दिन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई । बैठक में मतदान के दिन तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश पुलिस अधिकारियों , सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए गए । इन अधिकारियों को स्वत्रंत और निष्पक्ष चुनाव के लिए जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के कड़ाई से पालन कराने की हिदायत भी दी गई । बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की जनरल ऑब्ज़र्वर श्रीमती व्ही अमुथ्थावल्ली विशेष रूप से मौजूद थी ।
शेयर करें: