मतदान केन्द्र वाली शालाऐं एवं महाविद्यालय व कार्यालय अनिवार्य रूप से प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रखे जाए
जबलपुर। नगर निगम द्वारा आगामी 29 अप्रैल 2019 लोकसभा चुनाव के तहत् मतदान केन्द्रो में फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्था किये जाने हेतु नगरीय क्षेत्र की शालाओं में बनाये गये मतदान केन्द्रों में फर्नीचर पहुॅंचाया जा रहा है। जिन शासकीय/अशासकीय शालाओं एवं महाविद्यालयों से दिनांक 10 अप्रैल से फर्नीचर अधिग्रहित किया जा रहा है वे शालायें एवं महाविद्यालय प्रमुख फर्नीचर को प्रदान करना सुनिश्चित करें एवं जिन शालाओं एवं महाविद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं वे प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रखे जावे, कार्य दिवसों के अलावा अवकाश के दिनों में भी खुले रखने कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए, ताकि आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाया जा सके। निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए विद्यालय/महाविद्यालय एवं कार्यालय के प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को व्यवस्था में सहयोग किये जाने निर्देशित किया जाना सुनिष्चित करें।
दिनांक – 16.04.2019