चुनावमध्य प्रदेश

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज अंतिम दिन



जबलपुर ,मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कल शनिवार 30 मार्च तक नागरिक अपने मतदान केन्द्रों पर बीएलओ को प्रारूप-6 में आवेदन दे सकेंगे । मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का शनिवार 30 मार्च अंतिम दिन है । इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाये जा सकेंगे ।जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज ने कहा है कि ऐसे सभी मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं कल शनिवार 30 मार्च तक अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकेंगे । श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्राप्त आवेदनों का निराकरण 6 अप्रैल तक किया जायेगा तथा 9 अप्रैल को पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके फोटो मतदाता परिचय पत्र गुम गये हैं या खराब हो गये हैं वे भी डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए शनिवार 30 मार्च तक ही अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ को आवेदन दे सकेंगे ।
शेयर करें: