चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता ने पहना ताज

कई भव्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जबलपुर ,जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई सारेगामापा 2018-19 की विजेता इशिता विश्वकर्मा को आज पण्डित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ताज पहनाया गया । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं कृषि नगर कालोनी के रहवासी परिवारों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई । साथ ही यहां से मतदाता जागरूकता रैली को भी रवाना किया गया । रैली के माध्यम से लोग अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित होंगे । कार्यक्रम में संभागीय बाल भवन के बाल कलाकारों द्वारा स्पॉट पेंटिंग, मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन और प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप बिसेन, संभागायुक्त राजेश बहुगुणा, कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, जिला पंचायत की सीईओ रजनी सिंह भी मौजूद थीं ।
शेयर करें: