मटका फेंकने की बात पर जीजा ने साले को मारा चाकू
जबलपुर ,मटका फेंकने का विवाद जीजा साले के बीच इतना बढ़ गया की जीजा ने साले पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया फिलहाल हमला करने वाला आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी ने बताया की दिनॉक 9-4-19 को मारपीट में घायल राजेश पिल्ले को विक्टोरिया अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराये जाने की सूचना मिलने पर विक्टोरिया पहुची पुलिस को राजेश पिल्ले उम्र 45 वर्ष निवासी बाजपेई कम्पाउंड ने बताया कि वह टेलरिंग का काम करता है, आज दोपहर 1-30 बजे देखा कि उसके घर के सामने एक मटका रखा था उसने पडोस मे रहने वाली बहन से बोला मटका किसने रखा है, तभी जीजा तिलकराज घर के अंदर से बाहर निकला और बोला मटका मैने रखा है, एवं गालीगलौज कर बोला जिसमे दम हो उठा कर दिखाये, तब उसने मटका को उठाकर फेंक दिया, तो तिलकराज गालीगलौज कर, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा, कहते हुये चाकू से उस पर हमला कर ऑख के पास, गले में एवं हाथ मे चोट पहुंचा दी। रिपोर्ट पर धारा 294,307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी तिलक राज ठाकुर उम्र 63 वर्ष निवासी बाजपेई कम्पाउंड को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण को विवेचना मे लिया गया है