बड़ी खबरमध्य प्रदेश

मंझोली के एक घर में अचानक ब्लास्ट हो गया गैस सिलेंडर बाल -बाल बची लोगों की जान



जबलपुर :मंझोली थाना क्षेत्र के एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक गरीब आदमी की घर ग्रहस्ती स्वाहा हो गई घटना सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह महिला घर पर खाना बना रही थी उसी समय गैस लीकेज करने लगी जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुँच पाती सिलेंडर ब्लास्ट हो चुका था इस घटना में घर ग्रहस्ती पूरी तरह स्वाहा हो गई लेकिन लोगों को पुलिस ने सकुशल घर से बाहर निकाल लिया
मामला मझौली के ग्राम पंचायत कांकरदेही का है जहाँ सोमवार की सुबह अंशुईया बाई कुछबंदिया जब अपने घर मे गैस चूल्हामें खाना बना रही थी कि तभी अचानक सिलेंडर रेगुलेटर के पास आग लग गई जिसके चलते बाद में अंशुईया बाई ने डब्बों में पानी भर के आग को बुझाने का प्रयास किया मगर जब तक पूरा समान जल के राख हो गया साथ ही सिलेंडर का तो आकार ही बदल गया और आसपास की झोपड़ी में भी आग पहुंच गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने के बाद आग पर काबू किया गया

शेयर करें: