बड़ी खबरमध्य प्रदेश

मंझोली के इंद्राना में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव

जबलपुर :बनखेड़ी के जंगल मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,शव की शिनाख्त अभी तक नहीँ हो सकी है ,



मामला थाना मझौली अन्तर्गत इंद्राना चौकी का है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11-03-2020 के 11 बजे बनखेड़ी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति के फांसी पर लटके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को वीरेन्द्र कोल उम्र 36 वर्ष निवासी बुढरई ने बताया कि कि वह वन विभाग में सुरक्षा श्रमिक है।े दिनांक 11-03-2020 का वह वन विभाग के मनका पहाड़ के जंगल बनखेड़ी में स्थित कक्ष क्रमांक पी/22 का भ्रमण कर रहा था तभी धबा के पेड़ की डाल से एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30-35 वर्ष का फांसी पर लटके हुये दिखा अज्ञात व्यक्ति नीले रंग का जींस, फुल सफेद शर्ट, चैकदार, अंदर नीले रंग की टी शर्ट पहना है जिसमें सफेद रंग कलेक्शन लिखा है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास सुरु कर दिए है

शेयर करें: