भरे बाजार गोली चलाने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर,भरे बाजार फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की मानें तो थाना हनुमानताल में दिनॉक 22-3-19 को अहफाज उर्फ ऐबे खान उम्र 22 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अफसर अंसारी के घर से अफसर अंसारी को अपनी मोटर सायकिल मे बैठाकर नम्मू मुर्गी वाले से पैसे लेने जा रहा था रात 8-30 बजे जैसे ही चार खम्बा चौराहे के पास पहुंचे तभी मोतीनाला तरफ से एक मोटर सायकिल में चेन्नई उर्फ नुसरूद्दीन एवं जुनैद तथा एक मोटर सायकिल से राजा मुच्छड एवं राजू आये, पुरानी बुराई के कारण जुनैद ने अफसर अंसारी को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली मारा, अफसर के दाहिने तरफ कंधे मे गोली लगी, तथा उसकी गर्दन मे दहिनी तरफ छर्रे लगे है, चेन्नई, राजू, राजा बोल रहे थे आज इसे जान से खत्म कर दो, अफसर को गोली लगने के बाद सभी लोग भाग गये, अफसर अंसारी को मेट्रो अस्पताल ले गये थे जहॉ अफसर अंसारी को भर्ती कर लिया गया । रिपेर्ट पर धारा 307,34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
वहीँ घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस कप्तान जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आदेशित किया गया था आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी , अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हनुमानताल के नेतृत्व में क्राईम बांंच एवं थाना हनुमानताल के स्टाफ की एक टीम गठित की गयी। जांच पर पाया गया कि हत्या करने का षणयंत्र मोह. शैफू एवं साबिर द्वारा रचा गया था, मोह. शैफू, अफसर पादा की लोकेशन मोबाईल फोन पर चेन्नई, राजू एवं राजा को दिया करता था, सभी आरोपी घटना दिनॉक से ही अपनी सकूनत से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। दरम्यिनी रात में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मोह. नुसरूद्दीन उर्फ चेन्नई, के घर पर दबिश देहे हुये नुसरूद्दीन एवं मोह आजाद, तथा मोह. सैफ को घेराबंदी कर देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 1 बटनदार चाकू एवं मोबाईल के साथ पकडा गया है, शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश जारी है। पकडे गये आरोपियो से उक्त अवैध हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।