ब्लैक बोर्ड में चक्रवार मतगणना का परिणाम लिखने 18 कर्मियों की ड्यूटी लगी
जबलपुर : मतगणना के दौरान प्रत्येक कक्ष में श्यामपट (ब्लैक बोर्ड) पर विधानसभावार चक्रवार परिणाम लिखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा 9 दल गठित कर 18 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी कर्मियों को 20 मई को प्रात: 11 बजे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मतगणना दिवस 23 मई को प्रात: 7 बजे मतगणना स्थल पहुंचें और मतगणना समाप्ति तक उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।