बीस उम्मीदवारों ने दिया चुनावी प्रचार पर अब तक खर्च की गई राशि का ब्यौरा।
जबलपुर, जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 22 उम्मीदवारों में से बीस उम्मीदवरों द्वारा आज मंगलवार को अपने चुनावी प्रचार पर अब तक खर्च की गई राशि का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय की व्यय निगरानी प्रकोष्ठ को सौंप दिया है । उम्मीदवारों को चुनावी प्रचार अभियान के दौरान तीन बार 16 अप्रैल, 22 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को चुनावी प्रचार पर खर्च की गई राशि का दैनिक लेखा-जोखा व्यय निगरानी प्रकोष्ठ को परीक्षण हेतु प्रस्तुत करना है । जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री राकेश सिंह ने 15 अप्रैल तक 4 लाख 84 हजार 276 रूपये की राशि चुनाव प्रचार पर खर्च होने की जानकारी अपने व्यय लेखा में दी है । जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एड. रामराज राम ने 12 हजार 500 रूपये की राशि और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पं. विवेक कृष्ण तन्खा ने 11 लाख 67 हजार 688 रूपये की राशि अब तक अपने चुनाव प्रचार अभियान पर खर्च किये जाने की जानकारी प्रस्तुत की है । इसी तरह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के उम्मीदवार श्री कुलदीप अहिरवार ने 12 हजार 500, आरक्षण विरोधी पार्टी के श्री चन्द्र प्रकाश भटनागर ने 26 हजार 787 रूपये, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के देवेन्द्र कुमार यादव ने 25 हजार रूपये, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के भूषण प्रसाद शुक्ला ने 25 हजार रूपये, स्मार्ट इंडियंस पार्टी की शहनाज बी अंसारी ने 50 हजार 990 रूपये, भारतीय जनसंपर्क पार्टी के श्री सुखदेव दाहिया ने 12 हजार 500 रूपये तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में श्री अमजद खान ने 25 हजार रूपये, श्री अशोक सिंह लोधी ने 27 हजार 200 रूपये, श्री गुलाब सिंह उर्फ विवेक ने 12 हजार 500 रूपये, डा. ढाई अक्षर ने 12 हजार 500 रूपये, श्री धानुक ने 14 हजार रूपये, श्री राकेश सिंह पिता श्री नाथुराम ने 25 हजार रूपये, श्री राकेश सिंह पिता बलजोर सिंह ने 25 हजार रूपये, श्री रामदयाल प्रजापत ने 25 हजार रूपये, इंजी. रूपराम सिंह ने 25 हजार रूपये, श्री विनय कुमार जैन “विन्नू भैया” ने 25 हजार रूपये तथा श्री लाल मरकाम (बडे श्री) ने 12 हजार 500 रूपये का अब तक का खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है । जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दो उम्मीदवारों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री माहू सिंह परस्ते तथा निर्दलीय श्री लक्ष्मी नारायण जगन्नाथ सिंह लोधी को आज नियत दिवस पर परीक्षण हेतु खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस भेजा जा रहा है । निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वेदप्रकाश मिश्रा तथा रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने भी कुछ उम्मीदवारों के व्यय लेखा का परीक्षण किया।