बिजली के बार-बार गोल होने से नल जल योजना ठप
(गुड्डू पटवा )कुंडम:बिजली सही तरीके से नहीं मिलने से पानी जब नल चालू होते तब होती है बिजली गुल कुंडम नगर में इन दिनों विद्युत विभाग की इतनी ज्यादा लापरवाही है कि कुंडम वासियों को नल जल योजना से 1 सप्ताह कहीं चार दिन कहीं 5 दिनों में दिया जाता है पानी मगर वह भी रो रो कर जब ग्राम पंचायत के कर्मचारी मनोज महाराज मन सू झारिया शिवचरण उन्होंने बताया कि हम जब भी नल चालू करते हैं तब बिजली गोल होती है और आती है जिससे पानी की बार-बार सप्लाई बंद चालू होती है जिससे लोगों के यहां बराबर पानी नहीं जा पाता है और वह टंकी इतनी दूर दूर हैं कि बार-बार पैदल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ग्राम के लोग हमें कहते हैं कि कैसा नल चालू किया है और हमारे पंचायत की मोटर भी जलती रहती हैं जिससे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में बराबर पानी नहीं मिल पाता है ग्राम की हल्ला बोल कमेटी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है की सुबह की टाइम बिजली बार-बार गोल ना की जाए जिससे पानी की टंकी भर जाए और नल जल योजना से बराबर पानी वितरण किया जा सके
इनका कहना है , मौसम तूफान और बिजली गिरने के कारण लाइने टूट जाती हैं एवं फाल्ट हो जाती है जिस कारण होता है और आगे मौसम सही रहा तो ऐसा अब नहीं होगा बिजली बराबर मिलेगी
जे ई प्रशांत सिन्हा कुंडम