बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये कैरियर काउंसिलिंग 6 को
जबलपुर,:,मध्यप्रदेश दूरिज्म बोर्ड द्वारा जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वावधान में गुरूवार 6 जून को कैरियर काउंसिलिंग के तहत कक्षा बारहवीं में औसत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन पं. लज्जाशंकर झा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल स्कूल) में प्रात: 10 बजे से किया गया है । सीईओ जेटीपीसी हेमंत सिंह ने बताया कि कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज (एमपीआईएचटीटीसी) भोपाल तथा पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न संस्थानों में डिप्लोमा व डिग्री कोर्सेज एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज में प्रवेश दिलाकर पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला में जिला प्रशासन के सहयोग से विद्यार्थियों के लिये इवेंट ले-आउट काउंसिलिंग प्रपत्र, काउंसिलिंग स्टॉल एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं । कार्यशाला में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का सर्वप्रथम पंजीयन होगा तत्पश्चात उनकी रूचि एवं योग्यतानुसार