बहन के साथ छेड़खानी बचाने आया भाई तो उसको पत्थर से मारा
जबलपुर :झाड़ू पोछा करने वाली युवती के साथ आरोपी युवक ने पहले तो छेड़खानी सुरु कर और जब उसका भाई उसको बचाने आया तो उसको पत्थर से पीटा पुलिस ने युवती ने आरोपी के खिलाप मामला दर्ज करते हुए उसके साथ छेडछाड करने वाले आरोपी की तलाश सुरु कर दी है पुलिस की मानें तो मदनमहल थाना में दिनॉक 22-5-19 कसे 18 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि कि वह झाडू पोछा का काम करती है। काम पर आते जाते समय करण पासी उसका पीछा करता है, आज दोपहर 12 बजे छोटी बहन के साथ काम जाते समय उसका पीछा करते हुये करण पासी आया और उसे जबरदस्ती रोककर बुरी नीयत से उसका हाथ पकडने लगा, उसने मोबाईल से फोन कर अपने भाई को बतायी, कुछ ही देर मे भाई आ गया भाई ने करण पासी से कहा कि मेरी बहन को क्यो परेशान करता है, इसी बात पर विवाद करते हुये करण पासी ने उसके भाई के साथ गालीगलौज कर भाई पर पत्थर से हमला सिर मे चोट पहुचा दी एंव जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 354 घ, 341, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी करन पासी की तलाश जारी है।