प्रेमी की प्रताडना से तंग आकर की थी युवती ने आत्महत्या

जबलपुर ,एक युवती द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले पुलिस ने उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश सुरु कर दी है पुलिस की मानें तो प्रेमी युवक की प्रताडना से तंग आकर युवती ने आग लगाकर आत्महत्या करी थी मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनॉक 22-3-19 को दोपहर 3-30 बजे मेडिकल कालेज से सूचना मिली थी कि 18 वर्षिय युवती को आग से जलने के कारण दिनॉक 21-3-19 को उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के दिनॉक 22-3-19 को दोपहर 1-30 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। पुलिस ने जाचं के दौरान मृतिका के परिजनो के कथन लिये । मृतिका के मारणासन् कथन, परिजनो के कथन पर सम्पूर्ण जांच पर आकाश चौधरी से प्रेम सम्बंध के चलते आकाश द्वारा एक 8 वर्षिय बालक को भेजकर 18 वर्षिय युवती को बुलवाना, तथा आकाश चौधरी द्वारा झगडा करना जिससे तंग व परेशान होकर घर में जाकर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर युवती द्वारा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लेना एवं आग से जलने के कारण दौरान उपचार के मृत्यु होना पाया जाने पर आरोपी आकाश चौधरी के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है