प्रेक्षक के मोबाईल नंबर पर कर सकेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें
सर्किट हाउस में भी भेंट कर सकेंगे नागरिक
जबलपुर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती व्ही. अमुथ्थावल्ली से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा चुनाव संबंधी अन्य शिकायतों के लिए उनके मोबाईल नंबर 7648818042 पर संपर्क कर सकता है। श्रीमती अमुथ्थावल्ली से चुनाव संबंधी जानकारियों एवं शिकायतों के लिए प्रतिदिन एक घंटे सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सर्किट हाउस क्रमांक एक के मीटिंग हाल में भी भेंट की जा सकेगी।