बड़ी खबरमध्य प्रदेश

पुलिस ने की असामाजिक तत्वों के खिलाप कार्यवाही

जबलपुर ,पुलिस कप्तान जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) शिवेश िंसह बघेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है। दिनॉक 14-4-19 को 88 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 जाफौ के तहत, व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 110 जाफौ के तहत, 7 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 जाफौ के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई वर्षो से फरार 11 गैरम्यादी वारंटी, एवं 10 म्यादी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है तथा 5 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 16 लीटर कच्ची एवं 20 पाव देशी शराब, जप्त की गयी है, 4 व्यक्तियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 2 चाकू 2 बका जप्त किये गये एवं 3 जुआडियों को जुआ खेलते हुये एवं 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो एवं सटोरियो के कब्जे से 12 हजार 760 रूपये जप्त किये गये।

बुढार जिला शहडोल से चैक बाउंस के प्रकरण मे फरार वारंटी थाना विजय नगर मे पकडा गया

थाना विजय नगर पुलिस द्वारा बुढार जिला शहडोल से चैक बाउंस के प्रकरण मे फरार वारंटी संजय गुप्ता उम्र 50 वर्ष को आज पकडा गया है, संजय गुंप्ता मूलतः बुढार का रहने वाला है, जो गिरफ्तारी से बचने हेतु विजय नगर एसबीआई चौक मे किराये का कमरा लेकर आर.सी.एम. कम्पनी में काम कर रहा था, संजय गुप्ता को दिनॉक 16-4-19 को बुढार कोर्ट मे पेश किया जायेगा।इसी प्रकार दिनॉक 14-4-18 को थाना पनागर में स्थाई वारंटी कैलाश चंद्र लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी भरदा पडरिया , अनुप पटेल, उम्र 24 वर्ष निवासी मोहनिया कुसनेर, थाना कोतवाली में राजकुमार उर्फ राजू लडिया, निवासी पुरानी कलारी के पीछे बल्देवबाग, , थाना ओमती मे राजकुमार झारिया उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर गोरखपुर, थाना रांझी में राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर, थाना गोरखपुर में श्रीमति श्वेता दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी सेठी नगर , थाना विजय नगर मे उमेश मिश्रा निवासी शताब्दीपुरम विजय नगर, को पकडा गया है

शेयर करें: