बड़ी खबरमध्य प्रदेश

पुलिस को देखते ही रेत से भरे वाहन छोड़कर फरार हो गए रेत माफिया

जबलपुर :नदी के घाट को खोखला कर रहे रेत के अवैध उत्खनन में लगे रेत माफिया पुलिस को देखकर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने मौके पर एक हाईवा एक ट्रैक्टर सहित रेत का कुछ स्टॉक जप्त कर कार्यवाही की है,गौरतलव है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त देहात थाना प्रभारियों एवं देहात मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारिये को पूर्व में ली गई बैठक में सभी को निर्देशित किया गया था कि नदी के एैसे किनारे एवं घाट जहाॅ पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है, प्रतिदिन भ्रमण किया जाये एवं मिलने पर रेत के अवैध उत्खनन के कोराबार मे लिप्त सम्बंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।



जिलहरी घाट में कार्यवाही

थाना प्रभारी शहपुरा  श्री सी एम शुक्ला ने बताया की दिनाॅक 17 -10-2020 को ग्राम छपरट के जिलहरी घाट में अवैध रेत की निकासी एवं परिवहन की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर दबिश देते हुए हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी सेक्टर 7663 जिसमें कुछ लोग रेत भर रहे थे एवं एक ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 49 एए 6395 है मैं रेत भरी हुई थी को पकड़ा गया है पुलिस को देख कर हाईवा एवं ट्रैक्टर के चालक तथा रेत की निकासी कर रहे लोग भाग गए, हाईवा एवं ट्रैक्टर जप्त करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l

शेयर करें: