पुलिस का एक ऐसा भी रूप बेघर बेहसहारा बुजुर्ग जन के साथ किया ऐसा व्याहार
इंदौर :पुलिस का एक ऐसा रूप भी नजर आया जब एक बुजुर्ग दम्पति जो की भूखे प्यासे भटक रहे थे उन्हें इंदौर पुलिस ने न सिर्फ खाना खिलाया बल्कि उनके लिए कपड़े लिए फिर बर्द्धाश्रम में भर्ती करवाया पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग जन को खाना खिलाकर कपड़े दिलवाकर आर्थिक मदद कर सही सलामत वर्द्धाश्रम पहुँचाया सोशल मीडिया में ये खबर खूब वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है की इन्दौर के सदरबाजार थाना क्षेत्र में बेघर बेसहारा 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला व उनका 65 वर्ष मंबुद्धि बेटा उपनिरीक्षक रश्मि पाटीदार को तेज दहकती धूप में भटकते नजर आए जिसको देखते हुए पुलिस उक्त महिला व पुरुष को अपने साथ थाने लेआई एसआई के द्वारा बुजुर्ग जन से पूछने पर उन महिला ने अपना नाम राजनंदनी पति काशीराम गौर और बेटे का नाम तोलाराम पिता काशीराम बताया ओर यही बताया कि वह इसी क्षेत्र में कई वर्ष से किराये के मकान में रहती है किराया ना दे पाने पर मकान मालिक ने उन दोनों माँ बेटे को घर से बेघर कर दिया और उसी दिन से वह क्षेत्र में मदत की आशा से भटक रह है एसआई पाटीदार ने घटनाक्रम सुनते ही उन सीनियर सिटीजन को खाना खिलाया ओर कपड़े दिलवाए व आर्थिक रूप से सहायता कर सहीसलामत दोनों को वृद्धाश्रम में दाखिल करवाया एसआई रश्मि पाटीदार ने जो सरहानीय कार्य किया है ऐसा ही कार्य एमजीरोड टीआई राजेन्द्र चतुव्रेदी व थाना आजादनगर उपनिरीक्षक प्रियंका अलावा भी कर चुकी है इसी प्रकार पुलिस आमजनक की परेशानियों का समाधान करेगी तो जैसे इंदौर स्वछता में नम्बर वन आया है वेसे ही इन्दौर पुलिस के अच्छे कार्य के लिए भी नम्बर वन कहलायेगा