अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

पुरानी बुराई पर उस्तरा से हमला



जबलपुर :पुरानी बुराई को लेकर युवक पर उस्तरा से हमला लेकिन गनीमत थी की कान बच गया नहीं तो कत जाता फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियो की तलाश सुरु कर दी है मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 14-6 -19 को रात 10-45 बजे राजू सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर के पास हनुमानताल को परिजन घायल अवस्था में लेकर थाने आये , चोट अधिक होने से घायल को तत्काल विक्टोरिया ले जाया गया जहॉ राजू सोनी ने बताया कि उसकी ज्वेलरी की दुकान है, शुभम रैकवार से 2017 से बुराई चल रही है। दिनॉक 14-6-19 को रात 10-30 बजे दमोहनाका से अपने घर वापस आ रहा था, जैसे ही घोडानक्कास पहुंचा तभी पीछे से शुभम रैकवार , शुभम रजक उर्फ भालू एवं हिमांशू रजक आये, आपसी बुराई को लेकर, तीनो गालीगलौज करते हुये रूकने को कहने लगे, वह नहीं रूका तो यह कहते हुये आज तुझे जान से खत्म कर देते है , चलती गाडी से शुभम रैकवार ने दाढी बनाने के उस्तरे से जान से मारनें की नीयत से उस पर हमला कर चेहरे, में होठ के उपर से लेकर बाये कान के नीचे तक, तथा पीठ, कंधे मे चोट पहुचा दी, खून निकलने लगा, तीनो वहॉ से भाग गये।घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाप धारा 294,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

शेयर करें: