ख़ास ख़बरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय

पीएम ने जीत पर जनता को दिया धन्यवाद



दिल्ली. भाजपा की पूरे देश में हुई जबरजस्त जीत के बाद व लोकसभा चुनाव में पिछली बार से भी प्रचंड बहुमत से बीजेपी और एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 130 करोड़ हिंदुस्तानियों ने आज फकीर की झोली भर दी. लगातार दूसरी बार बहुमत मिलने को बड़ी और बढ़ी हुई जिम्मेदारी बताते हुए मोदी ने कहा कि वह बद इरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह खुद अपने लिए कभी भी कुछ नहीं करेंगे.

Check out @narendramodi’s Tweet: https://twitter.com/narendramodi/status/1131553441329762305?s=08

पीएम मोदी ने कहा,’ धन्यवाद काशी! इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लोकसभा में एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार’

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के मतदान का आंकड़ा अपने-आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.

पीएम मोदी ने कहा,’ मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी.’

पीएम मोदी ने कहा,’ इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है.’

पीएम मोदी ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है. इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं. दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी ने किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा,’ यह विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. यह उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.’

पीएम मोदी ने कहा,’यह विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. यह सके आशीर्वाद की विजय है. यह विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं. यह उन लोगों की विजय है.’

इससे पहले पीएम मोदी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वह शुक्रवार शाम को निवर्तमान मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रही है और मोदी फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं.

इसके बाद पीएम मोदी शुक्रवार को संभवत: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकते हैं.

शेयर करें: