अपराधमध्य प्रदेश

पानी के बहाने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें



जबलपुर ,घर पर अकेली किशोरी के साथ आरोपी युवक ने पानी के बहाने छेड़छाड़ सुरु कर दी अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है मामला थाना तिलवारा का बताया जा रहा है पुलिस की मानें तो दिनॉक 23-4-19 को शाम 7-15 बजे 15 वर्षिय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि माता पिता काम पर गये थे वह घर पर अकेली थी दिनॉक 20-4-19 को 10 बजे छोटू पटेल आया और एक गिलास पानी मांगा तो उसने एक गिलास मे पीने का पानी दिया, छोटू ने गिलास फेंक दिया एवं गमछे से उसके दोने हाथ बांधकर बुरी नीयत से उसे पकडकर अश्लील हरकते करने लगा, उसके चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग आने लगे तो यह कहते हुये कि किसी को कुछ बतायी तो जान से खत्म कर दूंगा, भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 354,354क,506 भादवि 7, 8, 11,12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी छोटू उर्फ सुनील कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घाना जोतपुर पडाव को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे लिया गया।

शेयर करें: