पहले प्रेम की बातें फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार
जबलपुर,एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस की मानें तो केट थाने में 35 वर्षीय पीड़िता ने लिखित शिकायत देते हुए बताया की ढाई माह पूर्व उसकी पहचान रहमान उर्फ सारिक से हुई थी सारिक ने मोबाईल नम्बर दिया था जिस पर बातचीत होने लगी, दोने मे प्रेम सम्बंध हो गये, एक दिन रहमान ने कहा कि उसके घर आना चाहता है उसने कहा कि कोई देख लेगा तो कहने लगा मै छिप कर आउंगा कोई नहीं देख पायेगा। रहमान उसके घर आया एवं शादी करने का कहते हुये उसके साथ गलत काम किया। रहमान उसके घर आने जाने लगा एवं जल्द ही शादी करने का कहते हुये उसके साथ गलत काम करता था। दिनॉक 18-3-19 को रहमान ने शादी करने से इंकार करते हुये कहा कि वह यूपी वापस जा रहा है, जो करना हो कर लेना। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)एन भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपी की तलाश सुरु कर दी है