पहले दिन नहीँ दाखिल हुआ कोई भी नामांकन निर्वाचन की अधिसूचना जारी
जबलपुर,जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के पहले दिन आज मंगलवार 2 अप्रैल को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक आज जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया । निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय तथा सभी स्थानीय निकायों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ किया गया ।निर्वाचन की जारी सूचना के मुताबिक जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाशों के दिनों को छोड़कर मंगलवार 2 अप्रैल से मंगलवार 9 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल कर सकेंगे । शनिवार 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के और रविवार 7 अप्रैल के सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दोनों दिन नाम-निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने तय दिनों में प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे से की जायेगी । संवीक्षा का काम खत्म होने के तुरंत बाद से उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे । नाम वापसी की अंतिम समय-सीमा शुक्रवार 12 अप्रैल की दोपहर तीन बजे निर्धारित की गई है । नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे ।लोकसभा निर्वाचन के तहत जबलपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । डाले गये मतों की गणना 23 मई को होगी ।