पर्यावरण जागरूकता सप्ताह :- कलेक्टर ने किया श्रेष्ठ पेटिंग के लिए बच्चों का सम्मान
जबलपुर :पर्यावरण विभाग पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एपको) की पहल पर जिला प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत आज बालभवन एवं पंडित लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल में विविध प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रथम चरण में पंडित लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल में कलेक्टर श्री भरत यादव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रजनी सिंह ने वायु प्रदूषण पर के कथानक पर बनाई गई श्रेष्ठ पेटिंग के लिए श्रेया उपाध्याय, कृति सोनी, श्रेया पचौरी तथा प्रगति श्रीवास्तव को सम्मानित किया। इस अवसर पर के.जी. दुबे प्राचार्य खाद्य शिल्प संस्थान ने खाद्य पदार्थों के कारण होने वाले प्रदूषण तथा वायु प्रदूषण के संदर्भ में जानकारी दी। इस अवसर पर दीप्ति पटेल, आरती तिवारी, अर्चना शर्मा तथा हेमंत सिंह ने क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
द्वितीय चरण में बाल भवन में गिरीश बिल्लौरे संचालक बालभवन, रेणुका पाण्डेय तथा शिप्रा सुल्लेरे के नेतृत्व में 118 बच्चों ने वायु प्रदूषण पर चित्र बनाए। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार नेमा के मार्गदर्शन में तथा उपेन्द्र कुमार यादव के समन्वय में संपन्न हुए। पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार सात जून को प्रात: 9 बजे से बालभवन तथा 12 बजे से आकृति कला केन्द्र भंवरताल में पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता होगी।