अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

पनागर में अज्ञात आरोपी ने मुँह नाक दबाकर कर दी थी बृद्धा की हत्या



जबलपुर ,पनागर धर्म कांटे के समीप एक बृद्ध महिला की अचानक मौत पर पीएम रिपोट से स्पस्ट हो गया है की महिला की मौत अचानक नहि बल्कि हत्या थी जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच सुरु कर दी है एसडीओपी अधारताल कौशल सिंह ने बताया कि दिनॉक 1-5-19 को शाम 5 बजे थाना पनागर अंन्तर्गत चावला धर्मकांटा के पीछे एक महिला का शव पडा होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) के साथ मौके पर पहुंचा, एवं देखा तो एक महिला, चावला धर्मकांटा के पीछे लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत मे मेढ के पास मृत पडी थी, जिसके बदन पर साडी ढकी हुई थी, पूछताछ करने पर मृतिका का नाम श्रीमति सुखवती बाई पनका उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ददरगॉव जिला डिण्डोरी ज्ञात हुआ, मृतिका की लडकी श्रीमति श्यामा बाई पनका उम्र 35 वर्ष ने बताया कि मॉ उसके साथ ही ग्राम पटपरा (डूबा) जिला डिण्डेरी में रहती है, वह मॉ के साथ चावला धर्मकांटा में पिछले 1 साल से काम कर रही है, उसके और भी दूर के रिश्तेदार काम करते हैं, जो वोट डालने गॉव चले गये है, सुबह 10 बजे पडाव से एक अद्धी शराब लायी एवं, धर्मकांटा के पीछे खेत मे जाकर मॉ के साथ शराब पी उसके बाद वह चावला धर्मकांटा आ गयी थी, मॉ वहीं खेत मे थी, 3-4 घंटे बाद पुनः नहाने के लिये कुंआ जा रही थी, देखी तो जहॉ पर मॉ के साथ बैठकर शराब पी थी वहीं पर मॉ मृत पडी मिली, ।घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में श्रीमति सुखवती बाई की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाक एवं मुंह दबानें के कारण श्वांस अवस्द्ध होने से लेख किया गया है। घटना स्थल निरीक्षण एवं प्राप्त पीएम रिपेर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।

शेयर करें: