पत्नी ने नहीँ बनाया चावल तो पति ने पत्थर पटककर कर दी हत्या
जबलपुर :एक निर्माणाधीन मकान में रहकर चौकीदारी करने वाले व्यक्ति ने मात्र इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी की उसने चावल नहीं बनाया था मामला अधारताल थाना क्षेत्र के खजरी-खिरिया बायपास का है जहां पर स्थित निर्माणाधीन मकान में रहकर चौकीदारी कर रहे पंगीलाल गौंड़ ने महज चावल न बनाने पर अपनी पत्नी मायाबाई की पत्थर पटककर हत्या कर दी. देर रात हत्या की वारदात का खुलासा आज सुबह उस वक्त हुआ, जब बेटा मां को उठाने के लिए छत पर पहुंचा, देखा तो मां खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर फरार आरोपी पंगीलाल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार डिडौंरी निवासी पंगीलाल गौंड़ अपनी पत्नी दो बच्चों के साथ खजरी-खिरिया बायपास में निर्माणाधीन मकान में रहकर चौकीदारी करता रहा, पंगीलाल दिन के वक्त रिक्शा भी चलाता रहा.
पहले पी शराब फिर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है बीती रात पंगीलाल व उसकी पत्नी मायाबाई ने निर्माणाधीन मकान की छत पर बैठकर शराब पी, इस दौरान दोनों के बीच चावल बनाने को लेकर विवाद होने लगा, शोर सुनकर बेटा आ गया, जिसने दोनों के बीच हुए विवाद को शांत करा दिया. इसके बाद बेटा सोने के लिए दूसरे मकान में चला गया, कुछ देर बाद फिर से विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ा के पंगीलाल ने पत्थर उठाकर पत्नी मायाबाई के सिर पर कई बार पटका, जिससे मायाबाई की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात हत्या करने के बाद पंगीलाल मौके से भाग निकला. आज शनिवार को सुबह जब मायाबाई काफी देर तक नही उठी तो बेटा उठाने के लिए पहुंच गया, देखा तो मां मायाबाई खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी है. मायाबाई की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रहे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति पंगीलाल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.