अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

नशे का सौदागर पेंट के जेब में रखकर बेच रहा था स्मेक



जबलपुर :स्मैक की तस्करी में लिप्त नशे के 1 सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 20 हजार रूपए की जप्त की है साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है पुलिस की मानें तो पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं प्रतिदिन शाम के समय स्थान बदल-बदल कर चैकिंग प्वाईट लगाकर संदिग्धों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है। अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलबाग समरजीत सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित ठीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनॉक 1-8-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ले का रहने वाला मनोज सोनकर अपने घर के आसपास खटीक मोहल्ला में मादक पदार्थ स्मैक की पुडिया घूम-घूमकर बेच रहा है, जिसके पास स्मैक की पुडिया के अलावा और स्मैक भी रखा है यदि तुरंत पकडा गया तो रंगे हाथ पकडा जायेगा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों कें तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की , मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज सोनकर बताया विधिवित कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने पर जेब मे नगदी 320 रूपये एवं पैंट की बायी जेब मे 32 पुडियें एवं दायी जेब मे रखी पॉलीथीन में मादक पदार्थ स्मैक रखे मिला जो तौल करने पर 12 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये उक्त स्मैक कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ करने पर मनोज सोनकर ने बताया कि सुबह 6 बजे दंगल मैदान मे पानी की टंकी के पास उसने उक्त स्मैक 40 हजार रूपये में गोलू मिश्रीलाल से खरीदी है। मनोज सोनकर एवं गोलू मिश्रीलाल के विरूद्ध धारा 8,21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये गोलू की तलाश की रही हैं
शेयर करें: