नवजात को कचरे के ढेर में फेंक गई निर्दयी माँ
जबलपुर :वैसे तो माँ शब्द भगवान से भी बड़ा होता है, लेकिन कुछ ऐसी भी निर्दयी माँ होती है जो जिस बच्चे को 9 माह अपनी कोख में सम्भाल कर रखती है उसे ममता का गला घोंटकर कचरे के ढेर में फेंक जाती है ,ताजा मामला जबलपुर शहर का है जहां पर एक निर्दयी माँ ने अपने नवजात बच्चे को जन्म लेते ही कचरे के ढेर में फेंक कर चली गई ,लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को एल्गिन अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर बच्चे का इलाज जारी है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 20:9:2020 को शाम लगभग 5:00 बजे सुभाष नगर विश्वकर्मा टेंट हाउस के पास महाराजपुर में एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में पड़े मिलने की जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि अभी हम मेडिकल कॉलेज में है पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा तब स्थानीय लोगों के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई , सूचना पर थाना अधारताल मैं तैनात 100 डायल (FRV) के प्रधान आरक्षक दीपक एवं आरक्षक रामनरेश तत्काल सूचना स्थल मौके पर पहुंचे एवं नवजात बच्ची जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा फेंका जाता है पड़ी हुई मिली , को एफ आर वी में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के द्वारा क्षेत्रीय जनों की मदद से तत्काल बच्ची को एल्गिन अस्पताल जबलपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया , एल्गिन अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है, स्वस्थ है l
तो वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.) ने 100 डायल में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को समय से पहुँचकर बच्चे को अस्पताल पहुँचाने पर 500 -500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।