अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

दुकान गई मासूम बच्ची को दुकानदार अंदर घसीट कर ले गया



जबलपुर ;नबालिग बच्चियों के साथ छेड़खानी के मामले रुकने के नाम नहीँ ले रहे है ताजा मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक दुकानदार ने 10 वर्षिय बालिका को पहले तो घसीटकर दुकान के अंदर ले गया फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा पुलिस की मानें तो दिनॉक 20-6-19 को 30 वर्षिय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजदूरी करती है दिनॉक 19-6-19 को सुबह 9 बजे मजदूरी करने गयी थी शाम को घर वापस आयी, तो उसकी 10 वर्षिय बेटी ने बताया कि सुबह 11 बजे चना बेचने वाले रामदास दादा की दुकान पर गयी थी तभी रामदास दादा ने बुरी नीयत से हाथ पकडा और घसीटकर दुकान के अंदर खींच लिया अश्लील हरकतें करने लगा, उसके चिल्लाने पर बोला घर मे ंकिसी को मत बताना, किसी को बतायी तो जान से खत्म कर दूंगा तथा एक टाफी देकर छोड दिया। रिपोर्ट पर धारा 354क,342,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामदास पटेल उम्र 50 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।

शेयर करें: