बड़ी खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

दीपमाला राउत ने 100 बच्चों को दिया नृत्य का प्रशिक्षण



बच्चों ने कहा थैंक्यू दीपमाला जी की

जबलपुर :संभागीय बाल भवन जबलपुर में इंडो वेस्टर्न फ्यूजन नृत्य कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21 मई 19 से 30 मई 2019 तक किया गया शिविर में मुंबई के कोरियोग्राफर्स सुश्री दीपमाला राउत ने 100 बच्चों को प्रशिक्षण दिया .
प्रशिक्षण का समापन समारोह दिनांक 30 मई 2019 को बोतल गार्डन के रंगमंच पर अतिथि कलाकार की अध्यक्षता एवं श्री बसंत भारती सहायक निर्देशक फिल्म चरस के मुख्य आतिथ्य में में संपन्न हुआ . लगभग 800 से अधिक बच्चों एवं दर्शकों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी पवन कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर आरके दुबे कवि श्री सुरेश सरल चित्रकार श्री ध्रुव गुप्ता एवं समाज सेविका श्रीमती पायल चौरसिया उपस्थित रहे . विक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर श्रीमती मीना सोनी डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे श्री देवेंद्र यादव श्री सोमनाथ सोनी ने पुष्प देकर किया ।
तदुपरांत गायिका कुमारी इशिता तिवारी कुमारी उन्नति तिवारी एवं राज्यवर्धन पटेल ने गीत संगीत से कार्यक्रम को रोचक और मनमोहक बनाया। *बाल नृत्यांगना कुमारी इशिता रावल की प्रस्तुति में सर्वाधिक वाहवाही बटोरी 10 वर्षीय बाल कलाकार कथक नृत्य की छात्रा है*
कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर आधारित *शौर्या शक्ति नृत्य नाटिका तैयार की गई थी जिसका प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली एवं प्रेरक था इस प्रदर्शन में प्रशिक्षण में सम्मिलित समस्त 100 बच्चों ने भाग लिया*
तदुपरांत सुश्री दीप माला राऊत का स्वागत एवं सम्मान संभागीय बाल भवन द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया । जेनेसिस क्रिएशन एवं ऑस्कर संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षित बच्चों को उपहार प्रदान किए गए । कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती ग्रीष्मा शर्मा ऑस्कर संस्थान तथा जेनेसिस क्रिएशन के श्री दीप पाखुरिया श्री अभय वैश्य श्री रमनदीप श्री यशवंत परवार, श्री सोहेल एवं श्रीमती आकांक्षा पाखुरिया का योगदान उल्लेखनीय है।
कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर नहीं किया

शेयर करें: