दीदी की पहचान वाले ने छोटी बहन से कर दी अश्लील हरकतें
जबलपुर :बांउड्री कूदकर आया और घर पर अकेली किशोरी के साथ छेड़छाड़ सुरु कर दी मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो दिनॉक 10-5-19 को शाम 6-30 बजे 18 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह कक्षा 9वीं तक पढी है। आज शाम 4 बजे उसकी बडी बहन घर से बाहर गयी थी तभी उसके दीदी के पहचान का आकाश गुंप्ता उसके घर की बांउडी कूद कर अंदर घुस आया एवं उससे बोला पानी पिलाओ, जिससे उसने कहा कि यहॉ से जाओ, तभी आकाश गुप्ता ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड लिया, विरोध करने पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, शोर मचाने पर गालीगलौज कर उसके साथ हाथ मुक्को से मारपीट कर चोट पहुचा दिया, शोर सुनकर लोग आने लगे तो भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 354,457,323,294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आकाश गुप्ता उर्फ गुंड्डू उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी दीक्षितपुरा को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।