दहेज की बलि चढ़ी महिला ने लगाई थी फाँसी सास ,ससुर ,पति पर मामला दर्ज

जबलपुर ,आज भी समाज में दहेज लोभी मानव के रूप में कुछ लोग रह रहे है इनकी मांग पूरी करते -करते लड़कीं पक्ष कर्जदार हो जाता है लेकिन इनकी मांगे पूरी नहीँ हो पाती ऐसा ही एक मामला पनागर थाना क्षेत्र का आया है जहाँ पर दहेज की भेंट चढ़ी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह ने बताया कि थाना पनागर में दिनॉक 18-3-19 को सतीष पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी काला डूमर ने सूचना दी थी कि रात लगभग 3 बजे चाचा एवं चाची की रोने की आवाज सुनकर नींद खुली, जाकर देखा तो उसके चचेरे छोटे भई सुरजीत पटेल की पत्नि रूबी पटेल ने कमरे मे छत के हुक मे साडी का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी थी, गले से फांसी का फंदा खोले लेकिन रूबी पटेल उम्र 25 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। रूबी की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
2 लाख व मोटरसाईकल की कर रहे थे मांग
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान जब मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये तब पूरी कहानी साफ हुई बताया गया की रूबी पटेल की शादी अप्रेल 2015 में सुरजीत पटेल से होना शादी के बाद से ही पति सुरजीत पटेल, सास मना बाई एवं ससुर विजेन्द्र पटेल द्वारा मायके से 2 लाख रूपये एवं मोटर सायकिल लाने को कहना मांग पूरी न करने पर आये दिन सास ससुर द्वारा उलाहना देते हुये एवं पति द्वारा मारपीट करते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया जाना, उक्त प्रताडना के चलते ही श्रीमति रूबी पटेल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना पाया जाने पर दिनॉक 3-4-19 को आरोपी पति, सास एंव ससुर के विरूद्ध धारा 304बी, 34 भादवि एवं 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति सुरजीत पटेल को गिरफ्तार कर शेष आरेपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।