अपराधमध्य प्रदेश

दहेज की बलि चढ़ी महिला की मौत पति ,सास,ससुर पर मामला दर्ज

जबलपुर,शहर के केंट थाना क्षेत्र में दहेज की बलि चढ़ी एक महिला की मौत हो गई नगर पुलिस अधीक्षक कैंट अखिल वर्मा ने बताया कि थाना गोराबाजार अन्तर्गत दिनॉक 8-4-19 को श्रीमति आरती महोबिया उम्र 26 वर्ष निवासी कजवरवारा को जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के शाम 7 बजे मृत्यु हो गयी थी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाचं में लिया गया दौरान जांच के मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिय गये। मृतिका के पिता मोहनलाल माहेबिया द्वारा लिखित शिकायत की गयी कि उसकी बेटी किरण उर्फ आरती की शादी मई 2015 में कुंवरलाल महोबिया से रीतिरिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति कुंवर लाल ससुर चूरामन महोबिया एवं सास बच्चो बाई महोबिया, दहेज मे रूपयो की मांग करते हुये आये दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते थे, आटो खरीदकर देने को कहते थे, बेटी द्वारा बताने पर उसने एक आटो खरीदवाया था, 80 हजार रूपये नगद दिये तथा 3 बार की किश्त 19 हजार रूपये भी भरा था। दिनॉक 8-4-19 को दामाद ने फोन कर बताया कि आरती ने गोली खा ली है, वह अपने परिजनों के साथ मोहनलाल अस्पताल पहुचा जहॉ दौरान उपचार के उसकी बेटी आरती उर्फ किरण की मृत्यु हो गयी।सम्पूर्ण जांच में पति कुंवर लाल ससुर चूरामन महोबिया एवं सास बच्चो बाई महोबिया, द्वारा दहेज की मांग करते हुये आये दिन शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित करना, तथा उक्त प्रताडना के चलते ही श्रीमति आरती द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन कर लेना पाया जाने पर आज दिनॉक 19-4-19 को पति, सास एव ससुर के विरूद्ध धारा 304बी, 34, भादवि 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
शेयर करें: