तेंदूपत्ता में नक्सली हमला ग्रामीणों को धमकी भरा खत
जबलपुर:पहले तो नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए तेंदूपत्ता को जला दिया फिर ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग न करने की धमकी दी मामला मण्डला/छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मंडला जिले के मोतिनाला थाना क्षेत्र का है जहाँ पर नक्सलियों का तांडव फैन अभ्यारण से लगे नेवसा पंचायत के गाँव में नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए मोतीनाला तेंदूपत्ता समिति के फड़ नेवसा में इकट्ठा किये गए पूरे तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया गया वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ते की जाँच करने वाले कर्मी को अपने साथ ले गए हैं पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ नही कह रही वहीं अभायरणं फेन सेंचुरी नरहरगंज और हैंकी के पेड़ पर नक्सलियों ने अपने पर्चे लगाए हैं जिसमे लाल स्याही से लिखा हुआ पर्ची है कि मोतीनाला तेंदूपत्ता खरीदी के,ठेकेदार मैनेजर,चेकर जिसमें खोबरागड़े का नाम अंकित है उसे धमकी दी गयी है।इस घटना के बाद आम नागरिको में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मण्डला से टीम मोतीनाला क्षेत्र के लिए रवाना की गई है