अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

तीन दिन से लापता बालक का शव मिला बोरे में बंद नरबलि की आशंका

जबलपुर ,विगत तीन दिनों से लापता बालक की उसके माता पिता को तलाश थी बच्चे के अचानक गायब होने के कारण वे पहले से ही इतने दुखी और परेसान थे की उनके आँखों की अश्रु धारा बह बहकर सूख चुकी थी अब ऐसे में जब तीन दिनों बाद उस माँ को बच्चे का शव बोरे में बंद मिला तो उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई वे अवाक रह गए कुछ देर के लिए उनकी आँखों के सामने अंधेरा छा गया बताया जा रहा है की बच्चे की नरबलि दी गई है हलाकि पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है और मामले को जांच में ले लिया गया है मामला जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सगड़ा का है जहां पर 10 वर्षीय बालक के अपहरण की गुत्थी चौथे दिन दर्दनाक तरीके से सुलझी. बालक की लाश गांव के ही एक व्यक्ति के घर में बोरे में मिली है चार दिन से परिवार सहित पूरे गांव के लोग उसकी तलाश में जुटे थे. शव मिलने के बाद से मां-पिता बदहवास हो गए हैं. गांव में तनाव के चलते अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गांव में ये चर्चा भी जोरों पर है की बच्चे की नरबलि दी गई है. नवरात्र से भी इस मामले को जोड़ा जा रहा है. हालाँकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है बताया जाता है कि सगड़ा गांव निवासी उत्तर गिरी का 10 वर्षीय बेटा बादल सोमवार सुबह दस बजे मोहल्ले में खेलने निकला था. उसे आखिरी बार एक लड़की ने चक्की वाले साहबलाल के साथ देखा था. तब से उसका पता नहीं चल रहा है. दोपहर तक जब बादल घर नहीं लौटा तो उसकी मां ममता तलाश में निकली. पूरा गांव छान मारा, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कराया. बच्चे की तलाश में जुटे बड़े पिता सतमन गिरी गोस्वामी ने बताया कि बादल उसके छोटे भाई का इकलौता बेटा है. उससे छोटी एक बेटी है. उसके गायब होने के सदमें में पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला

बदबू फैलने से चला पता

वहीं तीन दिनों से चल रही पुलिस की खोजबीन पर उस समय विराम लग गया जब बदबू के चलते बच्चे के शव का सुराग लगा और शव बोरे में बरामद किया गया बेटे की हत्या होने का सदमा मां ममता व पिता उत्तर गिरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. दोनों रह-रह कर बेसुध हो जा रहे थे. सोमवार से दोनों की हालत खराब है. रिश्तेदार भी दोनों को ढाढ़स बंधा पा रहे है.

शेयर करें: