तिलहरी में विस्थापितों हेतु लगाया गया स्वरोजगार योजना शिविर
जबलपुर :मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों के लिये उद्योग विभाग एवं नगर निगम जबलपुर द्वारा स्वरोजगार ऋण योजना संचालित करने वाले सभी विभागों के साथ आज बुधवार को तिलहरी स्थित पुनर्वास स्थल पर स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे विभागो द्वारा योजनाओ की जानकारी दी गई एवं स्वरोजगार से जुडने, आनलाईन आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान प्रदान किया गया। शिविर में करीब 75 विस्थापितों ने स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की । शिविर में स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक इन विस्थापित की सूची तैयार कर की गई। शिविर मे सेन्ट्रल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।