अपराधमध्य प्रदेश

ढाबा में खाना खाने गए थे यहाँ चोरों ने कर दिया हाथ साफ

जबलपुर ,ढाबे में खाने का लुफ्त उठाकर जब घर लौटे दम्पति तो पता चला की यहाँ चोरों ने आलमारी में हाथ साफ कर दिया है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पर दिनॉक 21-4-19 को सुबह 4-45 बजे श्रीमति कल्पना सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा कोतवाली ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि उसके पति के सोने चांदी की दुकान सराफा मे है। दिनॉक 20-4-19 को रात 11-45 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के लोगो के साथ भेडाघाट बायपास ढाबा में खाना खाने गयी थी। दिनॉक 21-4-19 को रात 2 बजे घर वापस आयी तो ताला नहीं लगा था, कुंडी लगी थी, दरवाजा खोलकर अंदर पहुची तो अंदर रखी अलमारी का लॉक टूटा था अलमारी में रखा सोने का 1 बडा रानी हार, 1 छोटा हार , 8 चेन, 20 अंगूठी, 1 बेसलेट, 10 जोडी कान टाप्स, 4 जोड झुमकी, 3 जोड झाला, 1 जोडी कंगन चूडी सैट, 1 संतान साते चूडी, चांदी की पायल, बिछिया एंव नगद 1 लाख रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का ताला खोलकर या तोडकर अंदर घुसकर अलमारी का लॉक तोडकर नगदी सहित 5 लाख 50 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवचेना मे ंलिया गया।

शेयर करें: