चुनावबड़ी खबरमध्य प्रदेश

डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने ली गई राशि मतदाता को वापस करें

जबलपुर ,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज ने सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 20 मार्च से 30 मार्च तक डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु मतदाताओं से ली गई राशि मतदाताओं को वापिस कराना सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्रीमती भारद्वाज ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बीएलओ को डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु मतदाताओं से जितने फॉर्म (002) प्राप्त हुए हैं, उन सभी मतदाताओं को उनसे ली गई राशि 25 रूपए प्रति डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र के मान से राशि वापस कराएं। साथ ही संबंधित बीएलओ से सभी मतदाताओं को राशि वापस करने संबंधी पावती ली जाए। इसके बाद बीएलओ से प्राप्त समस्त पावती के आधार पर राशि वापस हो जाने के आशय का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाए।
शेयर करें: