बड़ी खबरमध्य प्रदेश

ट्रेन से कटकर महिला की मौत



जबलपुर : खितौला थाना क्षेत्र के सिहोरा डुंडी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनॉक 8-6-19 को विजय सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी ने सूचना दी कि सिहोरा डुण्डी के बीच डाउन ट्रेक पर किसी अज्ञात महिला का शव पडा है। सूचना पर पहुची पुलिस को अज्ञात महिला मृत अवस्था मे मिली जिसका चेहरा बुरी तरफ छतिग्रस्त हो गया था, । अज्ञात मृतिका की उम्र 22-23 वर्ष जो सफेद कुर्ती गुलाबी रंग का पैजामा पहने हुये है। पंचनामा कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।
शेयर करें: