बड़ी खबरमध्य प्रदेश

ट्रक की तूफान से टक्कर 2 की मौत 14 की हालत गम्भीर



जबलपुर.ट्रक व तूफान की आमने -सामने की भिंड़त में 2 लोगों की मौत हो गई वहीँ 14 लोग घायल बताये जा रहे है घटना कटंगी के समीप की है जहां पर सोमवार की सुबह 10.30 बजे के लगभग तेज गति से आ रहे ट्रक ने तूफान गाड़ी को टक्कर मार दी, ट्रक से टकराते ही तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, हादसे में तूफान में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 14 लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा जिला दमोह निवासी कामता तंतुवाय अपने पिता गणेश प्रसाद उम्र 72 वर्ष व अन्य रिश्तेदार भगवत प्रसाद उम्र 62 वर्ष, बालाराम उम्र 55 वर्ष, गोविंद प्रसाद उम्र 45 वर्ष, चंद्रभान उम्र 35 वर्ष, हेमंत उर्फ कल्लू उम्र 30 वर्ष, सुनील 32 वर्ष, श्रीमति पार्वती बाई 50 वर्ष, लल्लू प्रसाद उम्र 45 वर्ष, सेवक 62 वर्ष, दिलीप तंतुवाय 28 वर्ष, श्रीमति गुड्डी बाई 65 वर्ष, राजाराम 50 वर्ष, गंगा प्रसाद तंतुवाय उम्र 65 वर्ष व हजारी प्रसाद तंतुवाय उम्र 50 वर्ष तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 34 बीए 0652 में बैठकर अस्थि विसर्जन करने नर्मदा नदी जबलपुर के लिए रवाना हुए.तूफान गाड़ी जब प्रज्ञाधाम कंटनी के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 83 बीटी 3257 के चालक ने टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, वहीं वाहन में सवार चालक भूपत ठाकुर सहित तंतुवाय परिवार के सभी सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, देखते ही देखते चीख पुकार मच गई, घायल लोग तूफान गाड़ी में ही फंसे छटपटाते रहे. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना देकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालने की कोशिश करते रहे, इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.पुलिस ने घायलों को निकालकर एम्बुलेंस व 108 वाहन से तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हजारीप्रसाद तंतुवाय को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं गंगाप्रसाद तंतुवाय उम्र 65वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक कीें टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद इस मार्ग पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अलग कराया, इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

शेयर करें: