अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

टपरे में रखे थे अवैध रूप से गैस सिलेंडर ऐसे पकड़े गए

जबलपुर ,टपरे में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों को संग्रह कर फिर ऑटो में अवैध रूप भरने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की गई है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, 2 विघुत मोटर जप्त की है थाना प्रभारी रांझी मंजीत सिंह ने बताया कि आज दिनॉक 7-4-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर में शुभम मराठा, एवं अभिषेक सोनकर ने एक टपरे मे गैस सिलण्डरो का भंण्डारण कर रखा और , दोनो अवैध लाभ अर्जित करने हेतु घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे अवैध रूप से गैस भरते है। सूचना पर आज शाम 4-30 बजे बापू नगर में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी टपरे के पास 2 लोग खडे दिख्े घेराबंदी कर शुभम मराठा को पकडा गया, अभिषेक सोनकर भागने मे सफल हो गया। चैक करने पर टपरे मे 9 घरेलू सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 विघुत मोटर, रखा मिला जिसे जप्त किया गया। दोनो आरोपियो द्वारा बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के ज्वलनशील पदार्थ घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस लापरवाही पूर्वक भरने हेतु गैस सिलेण्डरों का भंण्डारण कर घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक दुरूपयोग करना पाया जाने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 285 भादवि, 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपी 1- शुभम मराठा उम्र 24 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग को गिरफ्तार कर फरार आरोपी अभिषेक सोनकर की तलाश जारी है।
शेयर करें: