जेवर साफ करने के बहाने उड़ा ले गए जेवर
जबलपुर ,जेवर साफ करने के बहाने धोखाधडी कर जेवर लेकर फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है बताया जा रहा है की सिविल लाईन थाने मे दिनॉक 9-5-19 को डॉ. नलिनी केलर उम्र 70 वर्ष निवासी सोनिया अपार्टमेट साउथ सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह नव युग कालेज से प्राचार्य के पद से सेवा निवृत्त है। आज सुबह 11 बजे वह अपने घर पर थी एक व्यक्ति जो उजाला कम्पनी के पंपलेट बांटते हुये कि हमारी कम्पनी ने नया पाउडर बनाया है, कोई एक बर्तन दे दो मै उसे साफ करके दिखाता हूॅ, जिसे उसने बराम्दे मे बैठने बोली, वह व्यक्ति बैठा ही था तभी एक दूसरा व्यक्ति आ गया जो चांदी के बर्तन साफ करने की बात बोलने लगा, तब उसने एक जोडी पायल दी जिसे साफ करके उस व्यक्ति ने वापस कर दिया, फिर उनके दिये हुये पाउडर से पहनी हुई सोने की चूडियों को अपने हाथ से साफ की, तब उन्होंने बोला हल्दी पानी से साफ करने पर पूर्णतः साफ हो जायेंगे। उन्होंने हल्दी एवं बर्तन मगांये जिसमे हल्दी व पानी डालकर सोने की चूडियॉ तथा 1 सोने की चेन को हल्दी पानी के बर्तन में रखे और भतीजी एैश्वर्या को गर्म करने को बोले , भतीजी बर्तन लेकर अंदर रसोई मे चली गयी ,वह भी रसोई में पहुंची, 5 मिनट बाद वापस बाहर निकली तो देखा कि दोनो व्यक्ति नहीं थे, सोने की 2 चूडियॉ वजनी डेढ तोला, 1 चेन वजनी साढे तीन तोला, कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के 2 अज्ञात व्यक्ति उसके साथ धोखाधडी एवं छल कर ले गये है। दोने की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष होगी, पहले आये व्यक्ति का रंग काला, चेहरा गोल जिसके गले मे चोट का निशान था जो नीली शर्ट व काला पैंट पहने हुये था। दूसरे व्यक्ति का रंग सांवला, चपटा चेहरा, गठीला बदन, अधपके बाल थे जो सफेद शर्ट एवं भूरे रंग की पैंट पहने हुये था। रिपोर्ट पर 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।