जुआ फड़ में लग रहे दाव पर पुलिस की कार्यवाही एक लाख दस हजार सहित 15 जुआरी गिरफ्तार
जबलपुर :जुए के फडों पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 15 जुआरी गिरफ्तार कर लिए साथ ही इनके पास से 1 लाख 10 हजार 470 रूपये जप्त किये गए है आपको बता दें की एसपी अमित सिंह द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।दिनांक 21/06/19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सावन जाट निवासी कंजड मोहल्ला का अंजा चौधरी के मकान चौधरी मोहल्ला बेलबाग मे किराये से मकान लेकर उसमे नाल काटकर जुआ खिला रहा है सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी,एवं नपुअ ओमती शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा, थाना प्रभारी बेलबाग समरजीत सिंह परिहार के नेतृत्व गठित ठीम द्वारा अंजा चौधरी के मकान मे चौधरी मोहल्ला मे घेराबंदी कर दबिश दी गयी मकान के अंदर 10 जुआडियान ताश पत्ते से रुपये पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलते मिले ,जिनसे नाम पता पूछने पर सभी ने अपना अपना नाम 1) सावन जाट उम्र 35 साल निवासी कंजड मोहल्ला थाना बेलबाग (2) निखिल बेन उम्र 34 साल निवासी खटीक मोहल्ला थाना कोतवाली 3) बल्लू उर्फ तीरथ सिंह ठाकुर उम्र 45 साल निवासी राजीवनगर चेरीताल थाना कोतवाली 4- आरिफ उम्र 29 साल निवासी पागलखाना मस्जिद के पास घन्टाघर थाना ओमती 5-मो. इकराम 26 साल निवासी पागलखाना मस्जिद के पास घन्टाघर थाना ओमती 6- गुड्डू उर्फ पुरुषोत्तम केवट उम्र 40 साल निवासी गंगा सागर थाना गढा 7-सूरज कोरी उम्र 23 निवासी भानतलैया पानी की टंकी के पास थाना बेलबाग 8- अशोक यादव 36 साल निवासी नई बस्ती मस्ताना चौक थाना रांझी 9- विकास केवट उम्र 24 साल निवासी रामपुर छापर मेन रोड दत्ता डेरी के पास थाना गोरखपुर 10- नरेश कुमार कोष्ठा 42 साल निवासी अमखेरा बस्ती नंबर 02 थाना गोहलपुर के रहने वाले बताये, फड एवं जुआडियो के कब्जे से 1 लाख 420 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
स्ट्रीट लाईट की रोशनी में चल रहा था जुआ
वहीँ कोतवाली थाना क्षेत्र में भी चल रहे जुआफड़ पर पुलिस ने कार्यवाही की है पुलिस की मानें तो दिनॉक 21-6-19 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झदुआ कुआ कि पास स्ट्रीट लाईट के उजाले में चल रहे जुआ फड़ पर कार्यवाही जहाँ पर कुछ जुआडियान ताश के पत्तो पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर हमराह स्टाफ के दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार कुछ लोग स्ट्रीट लाईन के नीचे जुआ खेलते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा एंव नाम पता पूछा सभी ने अपने नाम 1- मानस ताम्रकार उम्र 44 वर्ष 2- संजय रैकवार उम्र 40 वर्ष दोने निवासी तरहाई , 3- रीतेश सोंधिया उम्र 40 वर्ष 4-अशोक रजक उम्र 62 वर्ष देने निवासी फूटाताल, 5-दिनेश विश्वकर्मा निवासी सिटी डिसपैंसरी कोतवाली बताये जुआडियो एंव फड से 10 हजार 50 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।