अपराधमध्य प्रदेश

जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पुलिस ने दबोचा,6 जुआड़ियों से 59 हजार रुपये जप्त

जबलपुर:जुए के फड़ में छापामारा कार्यवाही करते हुए पुलिस ने, 6 जुआड़ीयों को गिरफ्तार,कर उनके कब्जे से 59 हजार रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है, गौरतलब है की  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस रांझी कौशल सिंह के निर्देशन में घमापुर पुलिस को 6 जुआडियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।  




6 जुआड़ियों से 59 हजार जप्त ,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर में आज दिनाॅक 19-7-2020 की शाम लगभग 5-45 बजे विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर परेल लाईन मंगल पराग ग्राउंड जीसीएफ क्वाटर की पास दबिश दी गयी जहाॅ 6 व्यक्ति खण्डरनुमा मकान के पास जमीन मे बैठकर ताश पत्तों की हार जीत पर रूपयो का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा, सभी ने अपने नाम जित्तू उर्फ जितेन्द्र ठाकुर निवासी बरउ मोहल्ला, प्रकाश रघुवंशी निवासी समदडिया कालोनी घमापुर, प्रवीण प्रजापति निवासी सिंधी धर्मशाला के पास घमापुर, राजेश नायडू निवासी कछियाना घमापुर, रघूवीर सिंह निवासी गोपाल होटल, सुशील कुमार ठाकुर निवासी बजरंग नगर, बताये, फड़ एवं जुआडियो से नग 59 हजार रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका-

थाना घमापुर के स.उ.नि. नंदू सिंह, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, राम निरंजन, एवं थाना रांझी केे आरक्षक शरत्धर तथा क्राईम ब्रांच के आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, सफीक खान, की सराहनीय भूमिका रही। 

शेयर करें: