ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

जिला अभियोजन कार्यालय जबलपुर द्वारा आयोजित कोर्ट मोहर्रिरों के प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न



जबलपुर : जिला मुख्यालय जबलपुर एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ समस्त कोर्ट मोहर्रिरों की दक्षता संवर्द्धन के उददेश्य से आज रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान प्रवीण कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि जिला अभियोजन अधिकारी की अनुशंसा पर अच्छे कार्य करने वाले कोर्ट मोहर्रिर को हर महीने सबसे बेस्ट कोर्ट मोहर्रिर का इनाम व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिन्हा ने कहा कि साक्षियों की सुरक्षा व क्रिमिनल प्रोसिडिंग में कोर्ट मोहर्रिर का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। जेएमएफसी कटनी श्री इंदुकांत तिवारी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके द्वारा कोर्ट मोहर्रिरों को समस्त वारंट अदम-तामील आंकड़ों को रजिस्टर में दर्ज कर समंस एवं वारंट शाखा में जमा करने के लिए कहा गया।
अभियोजन अधिकारी शेख वसीम द्वारा बताया गया कि लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश के महानिदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित की गई इस कार्यशाला में सभी कोर्ट मोहर्रिरों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के बारे में उपस्थिति पंजी के बारे में अवगत कराया गया। अंगुल चिन्ह प्रभारी श्री सोनी ने कोर्ट मोहर्रिरों को अपराधियों के अंगुल चिन्ह लेने के बारे में प्रशिक्षण दिया एवं उनमें आने वाली कठिनाईयों को दूर किया। फिंगर प्रिंट सही तरीके से अंकित करने का प्रदर्शन किया गया। अभियोजन अधिकारियों द्वारा रजिस्टरों के संधारण डेली मेमो को नए प्रारूपों में तैयार करने के बारे प्रशिक्षण दिया गया। जिला अभियोजन अधिकारी शेख वसीम द्वारा सभी कोर्ट मोहर्रिरों से सीधा संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए समस्याओं का हल बताया। अंगुल चिन्ह प्रभारी श्री सोनी एवं अतिरिक्त अभियोजन अधिकारी विनोद शर्मा, अभियोजन अधिकारी दीपक बंसोड, भगवत उइके, बबीता कुल्हारा, दुर्गेश ताराम, देवर्षि पिंचा, रवि त्रिवेदी, जमना प्रसाद धुर्वे, भगवानदास पटेल, जयवीर यादव तथा अभियोजन स्टाफ एवं सभी कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित थे। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रशंसा पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

शेयर करें: