जमीन बेचने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी
जबलपुर :जमीन बेचने के नाम पर सौदा कर 12 लाख रूपये बयाने के रूप में लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश सुरु कर दी है मामला चरगवॉ थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो रामेन्द्र दुबे उम्र 43 वर्ष निवासी शाहीनाका ने लिखित शिकायत की कि जागेश्वर राय उम्र 58 वर्ष निवासी जमुनिया बिजौरी शहपुरा ने दिनॉक 20-12-16 अपनी भौतिया स्थित कृषि भूमि 6.67 एकड को 41 लाख रूपये में उससे विक्रय करने का सौदा कर अनुबंध पत्र निश्पादित किया था, एवं उसी दिन बयाने के रूप मे 2 लाख रूपये नगद तथा अन्य दिनॅाको पर बयाने के रूप में किश्तो में कुल 9 लाख 25 रूपये प्राप्त कर अनुबंध पत्र दिनॉक 20-12- 16 को पावती प्रदान की थी। अनुबंध दिनॉक 20-12-16 के निष्पादन के पूर्व जागेश्वर राय ने ग्राम भौतिया में विक्रय की जाने वाली अपनी जमीन दिखाई थी। अनुबंध निष्पादति करते समय जागेश्वर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि विक्रय की गयी भूमि पर कोई भी ऋण एवं कर्ज नहीं है,। विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित करने एवं किश्तो में बयाने की राशि प्राप्त करने के पश्चात उसके द्वारा बार बार जागेश्वर राय को रजिस्ट्री कराने हेतु कहा गया, जगेश्वर द्वारा बार बार बहाने बनाते हुये आना कानी की गयी। नवम्बर 2017 को जब भौतिया जाकर पतासाजी किया तो ज्ञात हुआ कि जागेशवर ने अनुबंध करने के पूर्व जो उसे भूमि दिखाई थी वह भूमि किसी अन्य की थी, एवं जगेश्वर की जो भूमि है उससे रास्ता एवं नाला निकला है, तथा कुछ भाग मे अतिक्रमण है तथा यह भी ज्ञात हुआ कि जागेश्वर राय द्वारा भूमि पर सैट्रल बैंक से 3 लाख रूपये का ऋण लिया गया है। जागेश्वर द्वारा बदनियती से धोखाधडी करते हुये भूमि विक्रय करने का उससे अनुबंध कर राशि ली गयी तथा बाद मे किसी अन्य निर्मल उर्फ मदन ताम्रकार निवासी शाहीनाका को उक्त भूमि बेचने हेतु अनुबंध कर 3 लाख 18 हजार 780 रूपये चैक के माध्यम से ले लिया गया। बयाने की राशि वापस मांगने पर रूपये वापस देने से इंकार कर दिया है। शिकायत पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।वहीं थाना चरगवॉ मे निर्मल उर्फ मदन ताम्रकार निवासी शाहीनाका ने लिखित शिकायत की जागेश्वर राय ने उससे 3 लाख 18 हजार 780 रूपये लेकर जमीन विक्रय करने का सौदा तय किया था एवं 1 माह मे रजिस्ट्री कराने को कहा था बार बार बोलने पर रजिस्ट्री न करवाने पर पतासाजी किया तो बाद मे ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन को पूर्व मे 9 लाख रूपये लेकर रामेन्द्र दुबे को बेचने का सौदा कर चुका है। शिकायत पर जागेश्वर राय के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।