बड़ी खबरमध्य प्रदेश

जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने गब्बर स्टाईल में कलेक्टर को कह दिया की सुन ले रे पिठ्ठू कलेक्टर

छिंदवाड़ा :छिंदवाड़ा के उमरेठ में भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिली तो भजपा नेता व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय कलेक्टर को खुलेआम धमकी दे डाली उन्होंने कहा की बंगाल में ममता दीदी ने उतरने नहीं दे रही थी ममता दीदी के बाद एम पी में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे है सत्ता के मद में ऐसे चूर मत होओ …ये पिठ्ठू कलेक्टर सुन ले रे हमारे दिन भी जल्दी आएंगे तब तेरा क्या होगा ..

शेयर करें: