बड़ी खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में लगी ये आग कर देती जंगल को स्वाहा लेकिन ऐसे हुआ बचाव देखें वीडियो



(वरुण सेन )

जबलपुर ,शहर के हाट बाजार अंतर्गत छुई खदान में सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर में आज मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग अचानक से आग लग गई जिससे सड़क किनारे रखा ननि का कचरा तो जल ही गया साथ ही कुछ पेड़ पौधे भी झुलस गए आग विकराल रूप रखते ही जा रही थी की लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन कर बुला लिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया वरना पूरा जंगल ही साफ हो जाता

शेयर करें: