अपराधबड़ी खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर में आधी रात चोरों का धावा



जबलपुर:शहर से लगे हुए ऐतिहासिक त्रिपुर सुंदरी मंदिर से चोर शनिवार रात सोने के चार और चांदी के सात छत्र चुरा ले गए।यह मंदिर भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में आता है मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात 1.30 बजे मन्दिर में दाखिल हुए थे ।चार नकाबपोश चोरों में तीन मंदिर के अंदर छत्र चुराने में लगे थे, तो एक बाहर तकवारी कर रहा था। दानपेटी तोड़ते समय कुछ दूर मौजूद सुरक्षा गार्डों को इसकी भनक लग गयी। वे पहुंचे तो बाहर खड़ा लडक़ा और अंदर उसके तीनों साथी पीछे के जंगल से होकर भाग निकले। रात में ही गार्डों ने डायल-100 पर चोरी की सूचना दी। मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही मौके आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मौके पर एएसपी ग्रामीण, फिंगर प्रिंट दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम पहुंची थी।

कंट्रोल रूम से लगी चोरी की खबर

वहीं भेड़ाघाट पुलिस की मानें तो रात 2.10 बजे के लगभग कंट्रोल रूम से चोरी की खबर मिली। मंदिर की सुरक्षा के लिए रात्रि ड्यूटी में गार्ड तेवर निवासी गोपाल रैकवार और अंधुआ निवासी हल्केराम थे। दोनों ने बताया कि रात 2.05 बजे के लगभग उनकी नींद लग गयी थी। तभी दानपेटी तोड़े जाने की आवाज उनकी कानों तक पहुंची। दोनों पहुंचे तो मंदिर के पीछे एक नकाबपोश युवक खड़ा था। दोनों को देखते ही उसने आवाज लगाकर पीछे जंगल की ओर दौड़ लगा दी। मंदिर से उसके तीन साथी भी निकल गए। चारों नकाब में थे। गोपाल के मुताबिक चारों युवक टी-शर्ट व पैंट में 25 से 30 वर्ष की उम्र में रहे होंगे।फिलहाल पुलिस ने चोरों की सरगर्मी से तलाश सुरु कर दी है

शेयर करें: